Yuvraj Singh Retirement: Yuvraj's mother Shabnam Singh gets emotional | वनइंडिया हिंदी

2019-06-10 1,155

Yuvraj Singh's mother Shabnam Singh gets emotional on Retirement. Yuvraj Singh has announced his retirement from international cricket. In a press conference held in Mumbai Yuvraj said, “After a 17-year-old long journey in international cricket, I have finally decided to move on.” Watch this video to know more!!!!!

युवराज ने साउथ मुंबई के एक होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में यह ऐलान किया. जिसको सुन सामने बैठी उनकी मां के आंसू निकल आए. युवराज सिंह अपने मां के काफी करीब हैं. वह अक्सर इंटरव्यू में कहते रहे हैं की वह अपनी मां को सभी बातें बताते हैं. वहीं संन्यास का ऐलान करने वक्त भी उन्होंने कहा कि मेरी मां हमेशा मेरी ताक़त रही हैं.

#YuvrajSingh #YuvrajSinghRetirement #ShabnamSingh